Login

Raftaar Rebooted Episode 49 | Hyundai Alcazar review

c&b icon
2,769 views
c&b icon
Jun 26, 2021 03:29 PM

Raftaar Rebooted Episode 49 | Hyundai Alcazar review

रफ्तार रीबूटिड के इस एपिसोड में देखिए रिव्यू बिल्कुल नई ह्यून्दे एल्कज़ार 3 रो वाली एसयूवी का. Alcazar देश में SUVs की लगातार बढ़ती जमात में सबसे नई पेशकश है. अब यह सभी आकार और साइज़ में आती हैं और भारत में ही ह्यून्दे पोर्टफोलियो में, वेन्यू, क्रेटा, टूसॉन और कोना इलेक्ट्रिक के बाद यह 5वीं एसयूवी है. यह कई ड्राइवट्रेन विकल्पों के साथ बाजार में आई है. आप पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में से चुन सकते हैं और दोनों में मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलते हैं. ट्रिम के आधार पर आपको इस 3-रो वाली एसयूवी पर 6 या 7 सीट विकल्प मिल सकते हैं. हमें कार के डीजल मैनुअल और पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट चलाने का मौका मिला.